logo

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में बदलाव भाजपा का चुनावी स्टंट: छाबड़ा

चंडीगढ़। पिछले दिनों चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर द्वारा चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में बदलाव व गांव के लालडोरा के बाहर बने घरों को नियमित करने पर विचार करने के लिए प्रशासन को दिए गए आदेश को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा का चुनावी स्टंट करार दिया है।

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि ऐसे आदेश पहले भी दिए जा चुके हैं। जब भी कोई चुनाव नजदीक होता है, तब ऐसे गुमराह करने वाले आदेश बीजेपी के मुखौटा बने अधिकारियों से दिला दिए जाते हैं। फिर बीजेपी के नेताओं में इन आदेशों का श्रेय लेने की होड़ लग जाती है। बाद में जनता वही तोड़फोड़, नोटिस व रिज्यूम की कार्रवाई को झेलती रहती है। अब जब शहर में नगर निगम चुनाव सिर पर है तो भाजपा ने फिर लुभावना आदेश जारी करवाकर लोगों के वोट ठगने की तैयारी शुरू की है। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने क्या नए आदेश में ये भी लिखवाया है कि अब किसी को किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं जाएगा। किसी का मकान न अब टूटेगा, न ही रिज्यूम होगा ?

जनता पूछ रही है हमारा सांसद कौन है ?

प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि एक तरफ तो प्रशासन व नगर निगम के पास शहर के डेवलपमेंट के लिए पैसा नहीं है" सड़कें बनाना तो दूर, खड्डे भरने के लिए तारकोल तक नहीं है। छोटे-छोटे कामों के लिए सीमेंट भी नहीं है। कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी एफडी तुड़वानी पड़ रही है। वही चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के नेता जनता के हितैषी होने का ढोंग बंद करें। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा के नेता इस आर्थिक बदहाली का श्रेय भी क्यों नही लेते हैं ? आज शहर की जनता पूछ रही है कि हमारा सांसद कौन है ? क्योंकि अगर जनता ने वोट डालकर भाजपा का सांसद बनाया है तो अपनी दिक्कत-परेशानियों के हल के लिए किसके पास जाए ? चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का 10 महीने से कोई अता-पता नहीं है।

126
14684 views